रीवा में नशीला पदार्थ बेचते कैमरे में कैद युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भास्कर ऐप पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद कांग्रेस ने ये कार्रवाई की है। दरअसल, सिरमौर के विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार का नशीला पदार्थ बेचते हुए वीडियो सामने आया था। इसमें गहरवार सफेद हाफ शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखाई दे रहा है। वह कोरेक्स सिरप और ब्राउन शुगर बेच रहा है। दिग्गज नेताओं के साथ फोटो, भाजपा हमलावर
वीडियो सामने आने के बाद अवनीश सिंह गहरवार की पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। भाजपा ने सवाल उठाया है कि क्या नशे के इस नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है? भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह रीवा की राजनीति के लिए शर्मनाक दिन है। उन्होंने वीडियो सामने लाने पर मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा- एक नेता का काम समाज को सही दिशा में ले जाना होता है, न कि ड्रग्स बेचकर नशे को बढ़ावा देना। पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि इस प्रकार के तस्कर पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। कांग्रेस बोली- बीजेपी से जुड़ी हो सकती हैं जड़ें
कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा- पार्टी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कांग्रेस हमेशा नशे और नशे के तस्करों के खिलाफ रही है। रीवा में बढ़ते कोरेक्स के प्रचलन के खिलाफ कांग्रेस ने सशक्त आवाज उठाई है। शर्मा ने तंज कसते हुए कहा- हो सकता है कि अविनाश सिंह गहरवार की जड़ें भाजपा से जुड़ी हों, फिलहाल पार्टी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पर ‘तय रकम’ लेने के आरोप
स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि थाना प्रभारी को नशे के कारोबार की जानकारी होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। चर्चा है कि थाने स्तर पर हर महीने तय रकम पहुंचने का खेल चलता है, जिससे बड़े सप्लायर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।
https://ift.tt/ImKC4Wu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply