लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की ‘भारत-विरोधी’ टैरिफ नीति का देश के कई उद्योगों पर विनाशकारी असर पड़ा है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही के कालीन बुनकरों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए नीतियों और आर्थिक सहयोग के जरिए छोटे कारोबारों को दोबारा ताकत लौटाने की मांग की। जर्मनी दौरे पर गए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर संसद भवन परिसर में भदोही के कालीन बुनकरों से हुई अपनी हालिया बातचीत का वीडियो शेयर किया। ‘कारपेट सिटी’ भदोही आज आर्थिक संकट में राहुल गांधी ने फेसबुक पर हिंदी में पोस्ट करते हुए कहा,मैंने पहले ही कहा था-ट्रंप के टैरिफ एक आर्थिक तूफान लेकर आएंगे, जिससे करोड़ों लोग प्रभावित होंगे। लेकिन नरेंद्र मोदी चुपचाप बैठे रहे। आज भदोही के बुनकर उस चेतावनी की कठोर सच्चाई के गवाह बन रहे हैं। भदोही के बुनकरों ने मुझे अपने हाथों से बना एक सुंदर कालीन भेंट किया, जो उनके कौशल, मेहनत और सदियों पुरानी कला को दर्शाता है। राहुल ने ये आरोप भी लगाए भारत का निर्यात लगातार घट रहा राहुल गांधी ने कहा कि भारत का निर्यात लगातार घट रहा है। कारोबार बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों की ओर शिफ्ट हो रहा है। ये खबर भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने म्यूनिख में BMW प्लांट देखा:कहा- भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही: जर्मनी के तीन दिन के दौरे पर हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (17 दिसंबर) को जर्मनी में कहा, ‘मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होती है। दुर्भाग्य से भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है। विकास को तेज करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करना होगा। मैन्युफैक्चरिंग का इकोसिस्टम बनाना होगा।’ राहुल गांधी प्रोग्रेसिव अलायंस के आमंत्रण पर तीन दिन के दौरे जर्मनी पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/61yeASu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply