राहुल द्रविड़ के बेटे के लिए 24 घंटे में दूसरी बड़ी खुशखबरी, बने इस टीम के नए कप्तान
भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ किसी पहचान के पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. वहीं, बतौर कोच भी उन्होंने भारतीय टीम में अपना योगदान दिया. अब उनके बेटे भी क्रिकेट की दुनिया में लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अनवय द्रविड़ को हाल ही में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने एनुअल अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया था. वहीं, अब अनवय द्रविड़ को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है.
अनवय द्रविड़ को बनाया गया कप्तान
अनवय द्रविड़ का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जिसके चलते कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. अनवय द्रविड़ 9 से 17 अक्टूबर तक देहरादून में होने वाली वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी करेंगे. बता दें, वह टूर्नामेंट के पिछले सीजन में राज्य के लिए टॉप स्कोरर रहे थे. अनवय द्रविड़ अपने पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह, अनवय का स्वभाव भी शांत है और उनकी बल्लेबाजी शैली भी वैसी ही है.
अनवय द्रविड़ को 5 अक्टूबर को हुए KSCA के एनुअल अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया था. उन्होंने अंडर 16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी ने कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने थे. इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में अनवय ने 91.80 की शानदार औसत से 459 रन बनाए थे. जिसमें 2 तूफानी शतक शामिल थे. जिसके चलते उन्हें एनुअल अवॉर्ड समारोह में KSCA की ओर से सम्मानित किया गया. ये लगातार दूसरी बार है जब KSCA ने अनवय के सम्मानित किया और वह कप्तान भी बना दिए गए हैं. यानी अनवय ने 24 घंटे में दो बड़ी खुशखबरी मिली हैं.
वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम:
अनवय द्रविड़ (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश आर्य, आदर्श डी उर्स, एस मणिकांत (उप-कप्तान), प्रणीत शेट्टी, वासव वेंकटेश, अक्षत प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रतन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालविया, सनी कांची, रेहान मोहम्मद (विकेटकीपर).
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fERxep4
Leave a Reply