राहुल गांधी पहले ऐसे नेता जो देश के खिलाफ बोलते हैं… इंदिरा गांधी भी नेता प्रतिपक्ष थीं, किरेन रिजिजू ने साधा निशाना
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान के बाद भाजपा सरकार पर उन पर लगातार निशाना साध रही है. इस बार केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज तक एक भी विपक्ष के नेता ने भारत से बाहर देश या सरकार के खिलाफ बयान नहीं दिया है.
किरेन रिजिजू ने कि राहुल गांधी ही पहले ऐसे नेता हैं जो देश से बाहर जाकर भारत के खिलाफ बोलते हैं. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ बयान दिए थे. वह लगातार हमारी व्यवस्था और हमारे लोकतंत्र के खिलाफ बयान देते रहते हैं. उन्हें अपने बयान पर भी अफसोस नहीं होता है.
देश की छवि को पहुंचा रहे नुकसान
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर बयानबाजी करते हैं जिससे देश की छवि को नुकसान होता है. विदेश के लोग हमारे देश के बारे में कैसा सोचते होंगे. किरेन रिजिजू ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना” करार दिया. रिजिजू ने कहा, मैंने सुना है कि राहुल गांधी ने कोलंबिया में क्या कहा. राहुल ने कहा कि भारत दुनिया का नेतृत्व नहीं कर सकता. उन्होंने बहुत गलत बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है.
विदेश के लोग भारत की आम सोच समझ सकते हैं
उन्होंने आशंका जताई कि विदेशों में लोग राहुल गांधी के बयानों को भारत की आम सोच समझ सकते हैं, जिससे देश की बदनामी होती है. मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि समस्या यह है कि विदेश में लोग सोच सकते हैं कि भारत में हर कोई राहुल गांधी जैसा है और इससे देश की छवि खराब होती है. ऐसे बयान देने से पहले राहुल गांधी को देश के बारे में भी सोचना चाहिए, लेकिन पता नहीं आखिर वो क्या सोचते हैं.
#WATCH | Union Minister Kiren Rijiju says in an interview to ANI, “…Show me one LoP who has ever gone outside India and made statements against the country or the Government. Rahul Gandhi is the first LoP who goes abroad and speaks against the country, our system and our pic.twitter.com/v8AOu2ty6r
— ANI (@ANI) October 5, 2025
राहुल के विचारों से नहीं हूं सहमत
किरेन रिजिजू ने कहा वह राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के नाते सम्मान देते हैं, लेकिन उनके विचारों से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, मैं उन्हें इसलिए अहमियत देता हूं क्योंकि वे नेता प्रतिपक्ष हैं. एक व्यक्ति के रूप में राहुल गांधी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर नेता प्रतिपक्ष इस तरह गैर-जिम्मेदाराना बातें करेंगे, तो यह देशहित में नहीं है.
राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर तोड़ी परंपरा
इतिहास का हवाला देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि अब तक किसी भी नेता प्रतिपक्ष ने विदेश में जाकर भारत की आलोचना नहीं की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और शरद पवार नेता प्रतिपक्ष रहे हैं.इनमें से इंदिरा गांधी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर विदेशी दौरे पर थी उनसे भारत को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि वह अपने देश और सरकार के खिलाफ यहां कुछ नहीं कहेंगी. राहुल गांधी पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने यह परंपरा तोड़ी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ioFa5Ez
Leave a Reply