बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी जहानाबाद में आर.पी. चंदा मेमोरियल ओपीडी सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अंतिम शासक होंगे। मंत्री चंद्रवंशी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे लोकसभा में चर्चा के दौरान सदन छोड़कर भाग जाते हैं और रामलीला मैदान में ‘रामलीला’ करते हैं। उन्होंने मुगल शासक बहादुर शाह जफर से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह बहादुर शाह जफर अंतिम मुगल शासक थे, उसी तरह राहुल गांधी कांग्रेस के अंतिम शासक होंगे। उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वे घुसपैठियों के मुद्दे पर सदन में चर्चा से वॉकआउट कर जाते हैं। ‘भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता’ मंत्री ने भाजपा की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है। उन्होंने नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी और इसे बिहार के लिए एक बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से साबित होता है कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है, और उन्हें जैसे सामान्य व्यक्ति को भी मंत्री पद दिया गया है। पैसा मिलने के सवाल पर मंत्री ने सफाई दी महिलाओं को रोजगार के लिए सरकार द्वारा दिए गए 10,000 रुपए में पुरुषों को भी पैसा मिलने के सवाल पर मंत्री ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पैसा वितरण किया गया है, ऐसे में गलती से कुछ लोगों को पैसा चला गया होगा। उन्होंने इसे ‘चावल में कंकड़’ जैसा बताते हुए किसी भी घोटाले से इनकार किया और कहा कि विरोधी झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी का स्वागत किया।
https://ift.tt/qD20UV1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply