भास्कर न्यूज | पिपराकोठी पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के तहत फल एवं सब्जी फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एसके पूर्वे, डायरेक्टर, महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान, पिपरा कोठी, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. कुंदन किशोर तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राम निवास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. एसके पूर्वे ने कहा कि फलों और सब्जियों में पोषण प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन फसलों में पोषक तत्वों की कमी सीधे उत्पादन एवं गुणवत्ता को प्रभावित करती है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. कुंदन किशोर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज बिहार ही नहीं, पूरे देश में मृदा स्वास्थ्य एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी की संरचना, जैविक कार्बन तथा सूक्ष्म जीवों की क्रियाशीलता में गिरावट आई है। समेकित पोषक तत्व प्रबंधन एक ऐसी वैज्ञानिक पद्धति है जो किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन, बेहतर गुणवत्ता तथा सुरक्षित फल एवं सब्जियां प्राप्त करने में सहायता करती है। उन्होंने आगे कहा कि फलों की खेती में पोषक तत्वों की बचत के लिए पौधों का सही चयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। पपीता, केला, अमरूद, आंवला, बेर और सीताफल जैसे न्यूट्रिएंट-एफ़िशिएं ट फलदार पौधे कम खाद एवं सीमित उर्वरक उपलब्धता में भी उत्कृष्ट उत्पादन देते हैं। विवि के वरिष्ठ शिक्षक ने रोग प्रबंधन के संबंध में अपने अनुभव साझा किए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राम निवास सिंह ने भी समेकित पोषक तत्व प्रबंधन से रोग प्रबंधन के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. सुधीर दास ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मिट्टी परीक्षण, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, जैव उर्वरकों, न्यूट्रिएंट-एफ़िशिएं ट फसलों का चयन, रोग एवं कीट प्रबंधन और फसल-वार पोषक तकनीकों जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बामेती, पटना के प्रायोजित था, जिसमें कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।मंच संचालन सहायक प्राध्यापक, डॉ. प्रवीण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक, डॉ. नीहारिका कंठ ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप कुलसचिव महेश हुडा, सह प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. आरबी शर्मा, डॉ. ठाकुर प्रसाद महतो, डॉ. आनंद प्रसाद राकेश, नवीन कुमार एवं सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wBVRsKh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply