दरभंगा जिला न्यायालय परिसर से रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हरी झंडी दिखाने का कार्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शनिवार 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेगा। आपसी सहमति से विवाद निपटने से न्यायाधीश मिश्र ने बताया कि लोक अदालत के फैसले सिविल कोर्ट के निर्णय की तरह ही अंतिम और बाध्यकारी होते हैं और इसके खिलाफ कोई अपील भी नहीं की जा सकती। मामलों में जमा कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आपसी सहमति से विवाद निपटने से सामाजिक और पारिवारिक सौहार्द बना रहता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रचार रथ की रवानगी के दौरान विशेष न्यायाधीश उत्पाद रविशंकर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जुनैद आलम, अन्य न्यायिक पदाधिकारी, लीगल एंड डिफेंस सदस्य, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी मौजूद थे।
https://ift.tt/9R1n4df
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply