शेखपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत और स्थायी लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष (SHO), अधिवक्तागण और पारा विधिक स्वयंसेवक शामिल हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद ने उपस्थित लोगों से लोक अदालत को सफल बनाने और स्थायी लोक अदालत के माध्यम से जनोपयोगी मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की अपील की। अधिवक्ता और 100 पारा विधिक सेवक रहे मौजूद बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद, स्थायी लोक अदालत के सदस्य समीर राज, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विपिन कुमार सिंह, चीफ LADCS वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिवक्ता और लगभग 100 पारा विधिक सेवक मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इसका जोरदार प्रचार-प्रसार आवश्यक है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना, जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना और न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या को कम करना है।
https://ift.tt/FKE0q4i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply