शेखपुरा के 2 सीनियर ताइक्वांडो खिलाड़ी 41वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और तेलंगाना ताइक्वांडो फेडरेशन के संयुक्त देखरेख में 12 से 14 दिसंबर तक हैदराबाद के जीएमसी बाल योगी इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव और अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि बिहार सीनियर ताइक्वांडो टीम में शामिल ये दोनों खिलाड़ी मंगलवार को पटना से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। निखिल कुमार अंडर 63 किलोग्राम भार वर्ग में और अभिजीत आनंद अंडर 80 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार टीम की ओर से प्रतिस्पर्धा करेंगे। खेल दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा सम्मानित भी किया ये दोनों खिलाड़ी पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्हें गत 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया था। खिलाड़ियों के रवाना होने पर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, उपसचिव शैलेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रवि सागर, प्रशिक्षक अमर कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार, बंटी कुमार, किरण कुमारी, डिप्टी कलेक्टर सुजीत कुमार सुमन, शारीरिक शिक्षक गौरव कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार, राजनंदन शर्मा सहित कई खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/o5pnYEb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply