राष्ट्रीय आज़ाद मंच के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी विशाल कुमार मिश्र ने शुक्रवार देर रात अपनी टीम के साथ शहर की सड़कों पर कंबल वितरित किए। यह अभियान भीषण ठंड से बेसहारा, गरीब और खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रहे जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया गया। कंबल वितरण का यह कार्यक्रम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे क्षेत्रों और फुटपाथों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया गया। इन जगहों पर बड़ी संख्या में असहाय लोग कड़ाके की ठंड से जूझते हुए पाए गए। इस दौरान विशाल कुमार मिश्र स्वयं प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के पास पहुंचे, उनका हाल-चाल जाना और उन्हें कंबल प्रदान किए। कड़ाके की ठंड और देर रात होने के बावजूद उनकी पूरी टीम उत्साह और समर्पण के साथ सक्रिय रही। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। इस अवसर पर समाजसेवी विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि कड़ाके की ठंड में सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। ऐसे समय में उनकी सहायता करना हम सभी की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ‘सेवा ही संगठन’ के मूल मंत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन नहीं मिलता, यह प्रयास जारी रहेगा। मिश्र ने बताया कि यह कंबल वितरण अभियान आगे भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में अधिक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाई जाएगी। उनके इस मानवीय प्रयास की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की। इस सेवा अभियान में इशू रत्न, अतुल राज, आशीष चौरसिया, साहिल कुमार और अमित कुमार सहित अन्य समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया
https://ift.tt/0XZIvpA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply