मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र से एक युवक को सोशल मीडिया पर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के स्वरूप व आवाज को गलत तरीके से एडिट कर वीडियो और ऑडियो वायरल करने का आरोप है। साइबर डीएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बोचहां के भगवानपुर निवासी प्रमोद कुमार राज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद युवक को साइबर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर जांच की। प्रमोद कुमार राज पर आरोप है कि उसने सोशल साइट्स के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की छवि और आवाज का दुरुपयोग किया। इससे जनता के बीच भ्रम फैलाने, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों की गरिमा, प्रतिष्ठा और विश्वास को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि इन गतिविधियों से लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास उत्पन्न करने और सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने एक टीम गठित कर जांच और कार्रवाई तेज की। साइबर पुलिस थाना ने जांच के दौरान फर्जी डिजिटल सामग्री के माध्यम से राष्ट्र विरोधी भावना, अफवाह और सामाजिक अशांति फैलाने का प्रथम दृष्टया मामला पाया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। बताया गया है कि गिरफ्तार युवक जन सुराज से जुड़ा था। पुलिस अब युवक के सोशल साइट्स पर जन सुराज के संस्थापक सहित अन्य के फोटो और वीडियो फुटेज की भी गहन जांच कर रही है। साइबर डीएसपी ने पुष्टि की है कि जांच-पड़ताल के बाद ही यह कार्रवाई की गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/UXhqfwF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply