बेतिया में राशन कार्ड से अनाज उठाव को लेकर हुए विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। लौरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा मोमीन टोला गांव में चाकूबाजी की घटना में एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान गवनाहा देवराज वार्ड संख्या 13 निवासी मंजूर मियां के पुत्र गुड्डू अंसारी (18) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गुड्डू बीच-बचाव करने के दौरान इस विवाद का शिकार हो गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी, फिर मारपीट जानकारी के अनुसार, बरवीरो गांव निवासी हाकीम अंसारी अपनी पत्नी के नाम दर्ज राशन कार्ड से अनाज उठाव को लेकर नाराज थे। बताया जा रहा है कि यह राशन कार्ड हाकीम अंसारी के बहनोई महबूब आलम के नाम से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि महबूब आलम ही लगातार इस राशन कार्ड से अनाज का उठाव कर रहे थे। इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान जब गुड्डू अंसारी बीच-बचाव करने के लिए आगे आया, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक केंद्र पहुंचाया घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा गांव में लगातार गश्त की जा रही है। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महबूब आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/hYMxdRr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply