राव नरेंद्र सिंह बने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता नियुक्त

राव नरेंद्र सिंह बने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता नियुक्त

लंबे समय के बाद हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई है, राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता चुने गए. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के 10 महीने बाद ये नियुक्तियां की गई हैं.

राव नरेंद्र सिंह ने उदय भान का स्थान लिया है. वह तीन बार विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं. विधायक दल का नेता होने के चलते हुड्डा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. पिछली विधानसभा में भी उन्होंने इस भूमिका को निभाया था.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bd0eR9P