प्रयागराज के रावेंद्र पासी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार की देर रात मुख्य आरोपी अली को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका पिता नुरैन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लाल बिहार इलाके में ट्यूबवेल के पास हुई, जहां पिता-पुत्र के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। फायरिंग में घायल हुआ आरोपी अली, कॉल्विन अस्पताल में भर्ती धूमनगंज, कर्नलगंज थाने की पुलिस टीमों ने क्षेत्र की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अली के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। 25-25 हजार के इनामी हैं सभी नामजद आरोपी पुलिस ने बताया कि रावेंद्र पासी की हत्या में शामिल सभी सात नामजद आरोपी 25-25 हजार के इनामी हैं। घटना के बाद से ही धूमनगंज, एसओजी और क्राइम ब्रांच की सात टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। अली की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है। सीसीटीवी में सिर पर ईंट मारते नजर आया था अली अली वही आरोपी है जो सीसीटीवी फुटेज में रावेंद्र पासी के सिर पर ईंट से वार करते हुए दिखाई दिया था। इससे पहले पेट्रोल पंप पर भी वह रावेंद्र से मारपीट करता कैमरे में कैद हुआ था। वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी लोकेशन बदलने की लगातार सूचना मिल रही थी। पिता नुरैन और चाचा हसनैन समेत छह अब भी फरार अली, नुरैन का बेटा है। इस हत्याकांड में कुल 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 6 नामजद आरोपी हैं। अली की गिरफ्तारी के बाद अब उसका पिता नुरैन, चाचा हसनैन और चार अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की दबिशें जारी, जल्द गिरफ्तारी का दावा डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। प्रयागराज पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रावेंद्र पासी हत्याकांड के सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
https://ift.tt/Gq1mJYz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply