DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राम श्रृंगारी कन्या विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम:नशा मुक्ति और संविधान दिवस पर हुआ आयोजन

दरभंगा के कमतौल स्थित राम श्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, छात्राओं और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इसका उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. शम्श तबरेज ने भारतीय संविधान के मूल दर्शन, मूलभूत अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का भविष्य तभी सुरक्षित रह सकता है, जब नागरिक संवैधानिक मूल्यों का पालन करें। डॉ. तबरेज ने आगे कहा कि हमारा संविधान हमें समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व की शिक्षा देता है। इन मूल्यों को अपनाकर ही हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके बाद, नशा मुक्ति दिवस के संदर्भ में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. शम्श तबरेज ने जोर देकर कहा, “नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर बनाकर समाज को खोखला कर देती है। नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि संपूर्ण परिवार और समुदाय को प्रभावित करता है।” शिक्षक दीपक कुमार झा ने अपने संबोधन में बताया कि आज के दौर में किशोरों के बीच नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जिससे उनकी शिक्षा और भविष्य दोनों खतरे में हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने और उन्हें सही दिशा देने में सहयोग करने की अपील की। शिक्षक सरोज कुमार ने कहा कि नशा छात्र जीवन के लिए सबसे बड़ी बाधा है, जो एकाग्रता, धैर्य और मानसिक संतुलन को नष्ट कर देता है, जिससे छात्र अपने लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाते। वहीं, शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने कहा, “एक स्वस्थ, शांत और सुंदर समाज की परिकल्पना तभी संभव है, जब हम सभी मिलकर नशा मुक्ति का संकल्प लें और इसे व्यवहार में भी उतारें।” कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने संविधान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों और नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। इन प्रतियोगिताओं ने छात्राओं की अभिव्यक्ति क्षमता के साथ-साथ उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित की। प्रभात फेरी इस आयोजन का विशेष आकर्षण रही। यह फेरी विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर कमतौल बाजार, मुख्य मार्गों और आस-पास के मोहल्लों से गुजरती हुई पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में छात्राओं ने नशा मुक्ति और संविधान जागरूकता से जुड़े नारों और संदेशों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्राओं और अभिभावकों के सहयोग से संभव हुआ। इस आयोजन ने नशा मुक्ति और संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में जीबु राम, अमरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, प्रभाकर कुमार, दीपक कुमार झा, रुपेश कुमार, संदीप कुमार, आदित्य कुमार, मोहम्मद शोएब, लक्ष्मण कुमार, रामकुमार, ममता कुमारी, रानी कुमारी, बुलबुल कुमारी, श्वेता निधि, नीलम कुमारी, आरती और जगन्नाथ सहित कई अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


https://ift.tt/tfaKML1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *