बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले कहा कि 535 सालों का संघर्ष अब समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने इस क्षण को देश के हर नागरिक के लिए ऐतिहासिक बताया। जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने वह सपना साकार किया है जिसे करोड़ों लोगों ने पीढ़ियों तक संजोए रखा था। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को सिर्फ धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत और आत्मसम्मान से जुड़ा बताया। ‘भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा ध्वजारोहण होने वाला दिन’ सांसद ने कहा कि अयोध्या में मंदिर का ध्वजारोहण होने वाला दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश की भावनाओं का सम्मान करने और सदियों पुराने संघर्ष के सुखद अंत की बात कही। “भारत साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करे” जायसवाल ने प्रभु श्रीराम से कामना की कि भारत साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करे। उन्होंने राम की आदर्श राज्य व्यवस्था ‘रामराज्य’ को आज के शासन तंत्र और समाज के लिए प्रेरणा बताया, जिसके अनुसार देश आगे बढ़ रहा है। बेतिया समेत पूरे बिहार में उत्साह का माहौल अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बेतिया समेत पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। विभिन्न धार्मिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा, दीप प्रज्वलन और सामूहिक हवन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है। जायसवाल ने कहा कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सिर्फ पूजा-अर्चना का कार्यक्रम नहीं, बल्कि “भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का क्षण” है। उन्होंने लोगों से शांति, श्रद्धा और अनुशासन के साथ इस ऐतिहासिक दिन का स्वागत करने की अपील की।
https://ift.tt/IClS6Us
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply