सिटी रिपोर्टर |औरंगाबाद शहर के रामाबांध बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के परता टोले नहैया बिगहा गांव निवासी बिरजू प्रजापति के पुत्र विजय प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों का मानना है कि युवक की मौत ठंड के कारण हुई, हालांकि इसकी कोई विभागीय पुष्टि नहीं हुई है।जानकारी के अनुसार, विजय प्रजापति सूरत (गुजरात) में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार की रात वह सूरत से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से बस पकड़कर सोमवार की सुबह रामाबांध बस स्टैंड पर उतरा। बस स्टैंड पहुंचने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसके फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी। परिजन और अन्य लोग उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नब्ज जांचते ही उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के मामा सीताराम प्रजापति ने बताया कि विजय के दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन शव से लिपटकर चीख-पुकार करने लगे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल कांत निराला ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने पर ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकती थी। यदि पोस्टमार्टम में ठंड से मौत की पुष्टि होती, तो सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जा सकती थी।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply