रामपुर के बिलासपुर में रविवार को जिला स्तरीय तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक माता दुर्गा मंदिर धर्मशाला, मोहल्ला शीरी मियां में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुई। इसमें समाज की सुनवाई न होने और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने की। उन्होंने बताया कि समाज के बिखराव को दूर करने और संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से हर माह विभिन्न तहसीलों में ऐसी बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में यह बैठक बिलासपुर में हुई। जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने आरोप लगाया कि बिलासपुर में मछुआ समाज की बड़ी आबादी के बावजूद, क्षेत्र के विधायक और मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख द्वारा उनके मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज भाजपा का समर्थक रहा है, फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। तुरैहा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से समाज को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन उनकी जायज मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कुछ तथाकथित समाज के हितैषियों पर भी आरोप लगाया कि वे अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए समाज के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि इसके बिना नौकरी या रोजगार मिलना मुश्किल है। आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। इस दौरान बैठक में बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष बालकिशोर तुरैहा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कृपाल सिंह तुरैहा, उपाध्यक्ष हरि शंकर, जिला महामंत्री गोविंद राम तुरैहा सहित सीता राम, पप्पू भाई, मनोहरी लाल, दीपक कुमार, रामकिशोर तुरैहा, बाल किशन, प्रीतम तुरैहा, राजा राम, राजेश कुमार, दौलतराम तुरैहा और रामसरन तुरैहा जैसे कई सदस्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/y2TQZVK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply