रामपट्टी संयुक्त कृषि भवन में माप-तौल विभाग के निरीक्षक मुजफ्फर आलम के नेतृत्व में व्यवसायियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माप-तौल से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। वार्षिक निरीक्षण अनिवार्य जानकारी देते हुए मुजफ्फर आलम ने बताया कि व्यवसाय करने के लिए माप-तौल का वार्षिक निरीक्षण आवश्यक होता है। साथ ही, सभी बाटों के निरीक्षण और वार्षिक टैक्स का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने व्यवसायियों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कर्मियों की कमी से परेशानी आलम ने यह भी बताया कि माप-तौल विभाग में कर्मियों की कमी है, जिससे पूरे जिले में निरीक्षण करना मुश्किल हो जाता है। इस कारण कई स्थानों पर माप-तौल संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। घटिया सामान की शिकायतें हटिया बाजार में घटिया सामान देने के आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं, जिसके पीछे पदाधिकारियों और कर्मियों की कमी को एक प्रमुख कारण माना जा सकता है। निरीक्षक मुजफ्फर आलम ने दोहराया कि कर्मियों की कमी के कारण कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं।
https://ift.tt/5fSAax0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply