करपी|करपी प्रखंड के रामपुर चाय गांव में स्वर्गीय रामनिवास शर्मा के असामयिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने स्वर्गीय शर्मा के आवास पर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी और उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंत्री ने कहा कि जीवन–मरण एक शाश्वत सच है, लेकिन व्यक्ति अपने कर्मों से अमर हो जाता है। स्वर्गीय रामनिवास शर्मा ने पारदर्शिता, सादगी और समाज के प्रति समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। इस मौके पर उनके पुत्र श्रीमन नारायण कुमार, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भास्कर कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी, अमृतराज उपाध्याय और बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
https://ift.tt/ADGxdln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply