बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है। राबड़ी देवी 67 वर्ष की हो गई हैं। लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर पटना स्थित आवास के बाहर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। आवास के बाहर आज पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। अब तक न तो कोई कार्यकर्ता जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा है और न ही पार्टी का कोई बड़ा नेता, विधायक या सांसद वहां नजर आया है। यह नजारा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले कई वर्षों में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था। विदेश दौरे पर तेजस्वी यादव वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पिछले एक महीने से अधिक समय से विदेश दौरे पर हैं। वे अपनी पत्नी के साथ विदेश गए हुए हैं, जिसके कारण वे भी आज पटना में मौजूद नहीं हैं। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी परिवार से अलग हैं। आमतौर पर हर साल राबड़ी देवी के जन्मदिन पर सुबह से ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं की लंबी कतारें लग जाती थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते थे। पूरा आवास उत्सव के माहौल में डूबा रहता था। लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग है। जन्मदिन के दिन भी लालू आवास के बाहर खामोशी छाई हुई है। इस सन्नाटे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली में हैं लालू यादव सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह हालिया राजनीतिक झटकों और चुनावी हार का साइड इफेक्ट है, या फिर लालू प्रसाद यादव की खराब तबीयत का असर दिख रहा है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में हैं, जहां हाल ही में उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ है। उनके साथ दिल्ली में उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद हैं।
https://ift.tt/3UcjTVq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply