DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राबड़ी को नए घर में 9 बच्चों संग रहना मुश्किल:CM हाउस से बढ़ी दूरी, 6 कमरे, बड़ा सा लॉन, लेकिन 10 सर्कुलर वाला मजा नहीं

राबड़ी के नए घर में 6 बड़े कमरे, एक बड़ा लॉन, बड़ा सा गार्डन और दूसरी आधुनिक सुविधाएं हैं, लेकिन एक बड़ी कमी है। पूर्व सीएम के लिए यहां अपने सभी 9 बच्चों (7 बेटी, 2 बेटा) के साथ रहना मुश्किल होगा। नए घर में 10 सर्कुलर रोड वाला आनंद नहीं और न ही यह उतना बड़ा है। राबड़ी आवास को लालू परिवार ने अपनी जरूरत के अनुसार ढाल लिया था, लेकिन 39 हार्डिंग रोड उनके लिए नया होगा। पहले राबड़ी आवास और सीएम हाउस सड़क के आर-पार थे। अब दोनों के बीच की दूरी 1.6 km हो गई है। भास्कर की खास रिपोर्ट में जानें राबड़ी देवी को मिला नया बंगला 39 हार्डिंग रोड कितना खास है। यहां किस तरह की सुविधाएं हैं। मंत्रियों को मिलने वाला दूसरा सबसे बड़ा बंगला है 39 हार्डिंग रोड भवन निर्माण विभाग ने विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी को नया आवास दिया है। अब उनका नया पता पटना के हार्डिंग रोड में मकान संख्या-39 होगा। यह बंगला बिहार में मंत्रियों को मिलने वाले आवास में दूसरा सबसे बड़ा है। इससे बड़ा आवास इसके ठीक बगल में स्थित मकान संख्या-40 है। राबड़ी देवी अभी 10 सर्कुलर रोड में रहती हैं। इनके साथ लालू यादव और तेजस्वी यादव भी रहते हैं। 39 हार्डिंग रोड में BJP नेता व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहे रामसूरत राय, समीम अख्तर, विनोद नारायण झा और चंद्रमोहन राय रह चुके हैं। इस आवास की क्या खासियत है? क्या सुविधाएं हैं? यह जानने के लिए हमने रामसूरत राय से बात की। राबड़ी के लिए नए घर में रहना मुश्किल पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि यह आवास एक परिवार के रहने के लिए काफी बड़ा है। हालांकि राबड़ी देवी अगर अपने दोनों बेटों, सभी बेटियों और उनके बच्चों के साथ रहना चाहें तो मुश्किल होगी। इसके लिए उन्हें दूसरा आशियाना देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह घर इतना बड़ा जरूर है कि राबड़ी देवी और लालू यादव रह सकें। बंगले की मुख्य इमारत दो मंजिला है। इसमें ऊपर 3 और नीचे 3 बड़े बेडरूम हैं। इसके अलावा ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, एक बड़ा हॉल है। मुख्य बिल्डिंग से अलग स्टाफ के लिए अलग-अलग क्वार्टर हैं। सिक्योरिटी गार्ड के लिए क्वार्टर बने हैं। बड़ा गार्डन, राबड़ी के लिए मॉर्निंग वॉक आसान 39 हार्डिंग रोड में बड़ा गार्डन है। यहां राबड़ी देवी के लिए मॉर्निंग वॉक करना आसान होगा। गार्डन में एक बड़ा फ्रंट लॉन है। यहां से विजिटर्स एंट्री करते हैं। पूरे गार्डन एरिया में नीम, पीपल, अमलतास, अशोक, आम, जामुन, गुलमोहर और कनेर जैसे पेड़ हैं। बगीचे में मौसमी और सजावटी फूल (जैसे- गुलाब, गेंदा, डहलिया, हरसिंगार, बेला, मोगरा) लगाए गए हैं। किचन गार्डन भी बनाया गया है। इसमें गोभी, बैंगन, धनिया, मेथी, पालक आदि उगाए जा सकते हैं। बंगले में है आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑफिस बंगले में आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑफिस है। यहां के सभी कमरे, ऑफिस और वेटिंग हॉल में अटैच बाथरूम है। स्टाफ के बैठने की जगह, स्टोर रूम और किचन के साथ सर्वेंट एरिया भी है। आवास में जानवरों को रखने के लिए भी पर्याप्त जगह है। कैसे होता है आवास का आवंटन? मंत्री को उनकी कैटेगरी के अनुसार आवास मिलता है। राबड़ी देवी को 39 नंबर हार्डिंग रोड विधान परिषद में विपक्ष की नेता होने के आधार पर मिला है। विधायक और एमएलसी के आवास क्षेत्र‑वार तय किए गए हैं। अब किसी सीट से चुने गए विधायक के लिए संबंधित मकान पहले से तय रहेगा। जो 20 सालों में नहीं हुआ अब होने जा रहा है राबड़ी देवी का घर बदले जाने पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट प्रियदर्शी रंजन ने कहा, ‘जो 20 सालों में नहीं हुआ अब होने जा रहा है। इसके पीछे गहरी राजनीति है। नीतीश कुमार इस तरह से BJP को एक मैसेज दे रहें है कि RJD के साथ हमारे रिश्ते भविष्य के लिए भी खत्म हो गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक संभावना जताई जा रही थी कि विधायकों के नंबर के अनुसार नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होने पर भी सरकार बना लेंगे। इसके लिए उन्हें RJD और दूसरी छोटी पार्टियों का साथ लेना होगा। ऐसे में नीतीश ने संकेत दिया है कि लालू परिवार उनके दिल से दूर हो गया है। वे फिर से पलटी नहीं मारेंगे।’ बदले की भावना से राजनीति कर रहे हैं NDA के नेता RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, ‘NDA के नेता बदले की भावना से राजनीति कर रहे हैं। यह साफ है कि BJP के नेताओं के दबाव में आकार नीतीश सरकार काम कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘नीतीश 2005 से सरकार चला रहे हैं। इतने दिनों में कभी सरकार ने राबड़ी देवी आवास खाली कराने के लिए नहीं कहा। BJP लालू, राबड़ी और तेजस्वी से घबरा गई है।’ राबड़ी देवी को नियम के अनुसार नया आवास मिला BJP के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘राबड़ी देवी को नियम के अनुसार नया आवास मिला है। उन्हें इस फैसले का पालन करना चाहिए। विपक्ष के नेता के लिए जो आवास तय किया गया है, वह उन्हें मिला।’ उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद से हटे थे तब कोर्ट गए थे। कोर्ट ने कहा था कि पूर्व डिप्टी सीएम को मिलने वाली सारी सुविधाएं सरकारी खर्च का दुरुपयोग हैं। ऐसे में उन्हें अपना आवास खाली करना पड़ा था। उसी आधार पर विपक्ष के नेता के लिए तय आवास आवंटित किया गया है। राबड़ी देवी को पूर्व सीएम के नाम पर सुविधाएं नहीं मिलेंगी।’


https://ift.tt/fjYsLUD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *