20 साल बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस भवन निर्माण विभाग ने दिया है। अब इस पर राजद RJD के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि ‘अगर राबड़ी आवास को खाली करना पड़ा तो वह अपने मकान में चली जाएंगी, जो महुआ बाग में बन रहा है।’ अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ऐसा लगता है कि जिस तरीके से उन्हें एक सरकारी मकान खाली करवा कर दूसरा सरकारी मकान दिया जा रहा है। दूसरा सरकारी मकान में जाने का कोई लॉजिक नहीं है। जब सरकार यह मकान से ले रही है, तब उनको अपने मकान में ही चले जाना चाहिए।’ भवन निर्माण विभाग के आदेश में क्या कहा? भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवासन के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हॉर्डिंग रोड अलॉट किया गया है। वहीं, कल राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा था कि, ‘किसी हालत में राबड़ी आवास खाली नहीं करेंगे। ये लालू परिवार को अपमानित करने की साजिश है। 20 साल से नीतीश कुमार सीएम हैं। पहले उन्होंने ऐसा फैसला क्यों नहीं लिया।’ नोटिस के खिलाफ लालू परिवार एकजुट नोटिस को लेकर लालू परिवार एकजुट है। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘छोटे भाई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बड़े भाई के बंगले को खाली करने का आदेश दे दिया। लालू जी और उनका परिवार अब 10 सर्कुलर रोड के बंगले में नहीं रहेगा।’ 28 साल से जिस आवास से बिहार और राजद के लाखों कार्यकर्ताओं का एक भावुक रिश्ता जुड़ा था, उसे एक सरकारी नोटिस में खत्म कर दिया गया है। इस घर के जाने के साथ ही नीतीश जी और लालू जी के बीच के भैयारी वाले नैतिक रिश्ते का भी अंत हो गया है। – तेजप्रताप यादव, 15 नवंबर को राबड़ी आवास से निकली थीं रोहिणी इससे ठीक 10 दिन पहले यानी 15 नवंबर को लालू की बेटी रोहिणी आचार्य इसी घर से रोते-रोते निकली थीं। इसके बाद तीन और बेटियों ने राबड़ी आवास छोड़ दिया था। तेज प्रताप को पहले ही लालू यादव पार्टी और परिवार से बाहर कर चुके हैं। इसके बाद से वे अपने इसी सरकारी आवास में रह रहे हैं। राबड़ी आवास में फिलहाल लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी फैमिली रहती है।
https://ift.tt/P2XGKwj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply