खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी शंकर पुरा गांव में गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बड़ी पसिखाना मोहल्ले में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने सीता देवी, पति उपेंद्र चौधरी के घर से लगभग 80 लीटर कच्चा शराब बरामद किया। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई शराबबंदी कानून के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। तलाशी के दौरान शराब बनाने का मिला सामान सूचना मिलने पर गंगौर थाना अध्यक्ष श्याम सुन्दर पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और भारी मात्रा में कच्चा शराब बरामद हुआ। अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी थाना अध्यक्ष श्याम सुन्दर पासवान ने बताया कि अवैध शराब का धंधा सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचा रहा है। प्रशासन इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने, बेचने या इसके परिवहन में पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के प्रभावी पालन के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और इसे और तेज किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अवैध शराब के कारण गांव का माहौल प्रभावित हो रहा था। उनका मानना है कि पुलिस की सक्रियता से अब गांव में स्थिति में सुधार की उम्मीद है और कानून के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।
https://ift.tt/upVYT4E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply