रात 3 बजे हैवान बन गई पत्नी! पहले खौलता तेल, फिर तड़पते पति पर लाल मिर्च फेंका
दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक पत्नी ने बर्बरता की हदें पार कर दीं. महिला ने अपने पति पर खौलता हुआ तेल डालने के बाद उसके जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. पीड़ित की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और वह इस समय सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
पीड़ित युवक दिनेश कुमार (28) दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके में किराए के मकान में पत्नी साधना और एक छोटी बेटी के साथ रहता है. वह एक फार्मा कंपनी में नौकरी करता है. पुलिस को दिए अपने बयान में दिनेश ने बताया कि 2 अक्टूबर की रात ड्यूटी से लौटने के बाद वे सामान्य रूप से खाना खाकर सो गया था. उसकी पत्नी और बेटी भी बगल में ही सो रही थी.
खौलता तेल फेंका
युवक ने बताया कि रात करीब 3:15 बजे उसकी पत्नी ने उस पर खौलता हुआ तेल डाल दिया है. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, साधना ने उसके जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. दर्द से तड़पते दिनेश की चीखें सुनकर मकान मालिक ऊपर पहुंचे और तुरंत दिनेश के जीजा रामसागर को फोन कर घटना की जानकारी दी. रामसागर तुरंत मौके पर पहुंचे और दिनेश को मदन मोहन मालवीय अस्पताल लेकर गए, जहां से हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस ने तीन अक्टूबर को दिनेश के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर घरेलू हिंसा का प्रतीत होता है और हर एंगल से जांच की जा रही है.दिनेश ने बताया कि साधना से शादी आठ साल पहले हुई थी. दो साल पहले उसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था. वर्तमान में भी साधना ने सीएडब्ल्यू (Crime Against Women) सेल में शिकायत दी हुई है. पुलिस अब इन पुराने विवादों के आधार पर भी मामले की पृष्ठभूमि खंगाल रही है.
सदमे में दिनेश का परिवार
घटना के बाद दिनेश का परिवार सदमे में है. पड़ोसी भी इस घटना से स्तब्ध हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी साधना से पूछताछ करने की तैयारी में है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वारदात के पीछे क्या वजह थी — निजी विवाद, तनाव या कोई और कारण. यह मामला घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की भयावह तस्वीर पेश करता है, जहां घरेलू कलह की परिणति कभी-कभी इस तरह की दर्दनाक घटनाओं में बदल जाती है. फिलहाल दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस जांच जारी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tIKGSLw
Leave a Reply