DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रात में बनी 6 करोड़ की सड़क सुबह उखड़ी, VIDEO:छत्तीसगढ़ में कचरा गाड़ी में भरकर ले गए मटेरियल; अफसर बोले- रोलर खराब था, इंजीनियर सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नेशनल हाईवे 43 पर 6 करोड़ की लागत से सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा है। 20 दिसंबर की रात 600 मीटर बीटी पैच रिपेयरिंग का काम किया गया था। इसमें 7 मीटर हिस्सा अगले दिन सुबह ही उखड़ गया। सुबह नगर निगमकर्मी मटेरियल कचरा गाड़ी में भरकर ले गए। इस घटिया निर्माण का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल हाईवे चीफ इंजीनियर ने सब इंजीनियर नवीन सिन्हा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने बताया कि सदर रोड बहुत व्यस्त सड़क है, इसलिए यहां दिन में काम करना संभव नहीं होता। शनिवार रात काम के दौरान रोलर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे काम रुक गया। जब तक खराबी ठीक हुई, तब तक मटेरियल ठंडा हो चुका था और करीब 7 मीटर सड़क की सही तरीके से दबाई (कम्पेक्शन) नहीं हो पाई। इसी वजह से उस हिस्से को उखाड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए गए थे। अब उस सड़क को फिर से ठीक कर दिया गया है। पहले देखिए ये तस्वीरें- सड़क उखड़ने के बाद निगम ने उठाया मटेरियल जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के सदर रोड में बीटी पैच रिपेयरिंग का काम शनिवार (20 दिसंबर) देर रात किया गया था। इसमें करीब 7 मीटर की सड़क सुबह तक उखड़ गई, जिसे निगम के कर्मी बेलचा से बीटी मटेरियल समेटकर ले गए थे। लोगों ने घटिया निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आक्रोश जताया था। सब इंजीनियर पर कार्रवाई पैच रिपेयरिंग के घटिया निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे के बिलासपुर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने प्रतिवेदन और फोटो रायपुर के नेशनल हाईवे परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर को भेजी थी। चीफ इंजीनियर ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए जिम्मेदार सब इंजीनियर नवीन सिन्हा को सस्पेंड कर दिया है। सब इंजीनियर का मुख्यालय, एसई कार्यालय बिलासपुर नियुक्त किया गया है। पैच रिपेयरिंग के लिए 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति नेशनल हाईवे 43 की सड़क अंबिकापुर शहर से होकर गुजरी है। नेशनल हाईवे की खराब सड़कें बारिश में भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिससे सरकार की खासी किरकिरी हुई। लुचकी घाट से लेकर सिलफिली तक सड़क ज्यादा खराब है। इस सड़क के बीटी पैच रिपेयरिंग के लिए 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी। अधिकारी बोले- रोलर में तकनीकी खराबी आ गई थी नेशनल हाईवे के SDO निखिल लकड़ा ने कहा कि सदर रोड व्यस्ततम मार्ग है, जहां दिन में काम नहीं हो सकता। शनिवार रात कार्य के दौरान रोलर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जब तक खराबी सुधारी गई, मटेरियल ठंडा हो गया था। इसके कारण 7 मीटर सड़क की कांपेक्शिंग नहीं हो पाई थी, जिसे उखाड़ने कहा गया था। वह सड़क दोबारा बन गई है। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा गया है। तकनीकी खराबी के कारण कुछ सड़क उखड़ गई थी, जिसे फिर से बना लिया गया है। ………………………. सड़क से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 3 दिन में उखड़ने लगी 79 लाख की सड़क VIDEO: भिलाई में 18 साल के इंतजार के बाद बनी, लोग बोले-पहली बारिश में धुल जाएगी भिलाई नगर निगम जोन 2 के कुरुद क्षेत्र में 18 साल बाद बनी 79 लाख की सड़क 3 दिन में उखड़ने लगी है। इस सड़क में अभी सीलकोट होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही गिट्टी उखड़कर पूरे सड़क पर बिखर रही है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/dWyQr9e

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *