भास्कर न्यूज । सालमारी कटिहार-बारसोई भाया सालमारी, झौआ, मुकुरिया, सोनेली रूट के यात्रियों ने एक बार फिर इस मार्ग पर सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कराने की जोरदार मांग की है। सालमारी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान परिचालन बंद होने के बाद अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इससे रोजाना हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल ने बताया कि पहले यह सवारी गाड़ी सुबह करीब 4.30 बजे सालमारी स्टेशन से खुलती थी, जिससे यात्री लगभग 6.00 बजे कटिहार पहुंच जाते थे। वहां से आगे वे कटिहार-पटना इंटरसिटी, कटिहार-मालदा, कटिहार-जोगबनी, कटिहार-मनिहारी सहित कई रूटों की महत्वपूर्ण ट्रेनों को पकड़कर अपने गंतव्य तक पहुंचते थे। रात में भी इस ट्रेन का बड़ा महत्व था, क्योंकि यह ट्रेन कटिहार से बारसोई के लिए रात 9:30 बजे खुलती थी। इससे डंडखोरा, गोरफर, सोनेली, झौआ, मीनापुर, सालमारी, मुकुरिया और बारसोई स्टेशन के यात्रियों को सुगम यात्रा मिलती थी। लेकिन ट्रेन बंद होने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कटिहार से इस रूट पर एक भी ट्रेन नहीं चलती, जिस कारण यात्रियों को कटिहार रेलवे स्टेशन पर पूरी रात प्लेटफॉर्म पर बितानी पड़ती है। महिलाएं, छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग और मरीज सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारी संगठन ने स्पष्ट कहा कि इस मार्ग पर ट्रेन बंद होने से यात्रियों की सुरक्षा पर असर पड़ा है, स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुआ है, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों का आवागमन बाधित है। लोगों ने कटिहार डीआरएम से अविलंब कटिहार-बारसोई भाया सालमारी सवारी गाड़ी का अप-डाउन संचालन बहाल करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि जल्द फैसला नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply