DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राज्य स्तर के लिए 7 जिलों के 13 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन रीजनल सेकेंडरी में दो दिनी बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम संपन्न

हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2025 में दूसरे दिन रविवार को राज्य स्तर के लिए 13 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया। स्थानीय रीजनल सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में चयनित बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। चयनित बाल वैज्ञानिकों में रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी की रितिका कुमारी, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान दरभंगा के सानिया इमरान, यूएमएस चकला मधेपुरा के शिवम कुमार, विद्या बिहार आवासीय स्कूल पूर्णिया के श्रुति सिंह, उ. उ. मा. वि.वारा एकमा सुपौल के आर्या सिंह, सुधीर मेमोरियल सांइस क्लब मधुबनी के प्रियम प्रियदर्शिनी, प्लस टू एलबीएसएस पलासी अररिया के अरबाज आलम, उ. मा. वि. नरियार सहरसा के शिवम कुमार, प्लस टू यू एच एस गुआलपारा मधेपुरा के प्रतिमा, शरदा विद्यापीठ लखनौर मधुबनी के आदित्य नारायण शरण, प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय डरहार दरभंगा के वर्षा कुमारी, आरक्षी मध्य विद्यालय कचहरी पूर्णिया के दिव्या कुमारी एवं आरएसएम पब्लिक स्कूल सुपौल के सान्वी शामिल है। वहीं जिला विद्यालय पुरस्कार मधेपुरा के प्लस टू यू एचएस गुआलपारा, पूर्णिया के विद्या बिहार रेजिडिसिंसियल स्कूल, सुपौल के उ. उ. मा. विद्यालय वारा एकमा, दरभंगा के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, अररिया के प्लस टू एलबीएसएस पलासी, सहरसा के उ. मा. विद्यालय नरियार एवं मधुबनी के रीजनल सेकेण्डरी स्कूल को मिला। मौके पर शिक्षा विभाग के एडीपीसी सुजीत सिंह ने कहा कि विज्ञान से ही देश व समाज का विकास होगा। कार्यक्रम के राज्य संरक्षक सह रीजनल सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक डा. आर एस पांडेय ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच जरूर होना चाहिए। इससे वे देश एवं समाज के लिए बेहतर कर सकेंगे। शैक्षणिक समन्वयक सह प्राचार्य डा. मनोज कुमार झा ने कहा कि दो दिनों के कार्यक्रम में सात जिलों के प्रतिभागिायों ने मधुबनी को सांइस सिटी बना दिया। मौके पर शैक्षणिक निदेशक ई प्रत्यूष परिमल, राजीव कुमार, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. संजीव कुमार, प्रो. अंजीत कुमार ठाकुर, रविन्द्र झा, अमित कुमार शाही, राधा मोहन झा, श्रुति खन्ना, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, शैलेन्द्र मोहन झा, ऋषि कुमार झा, सुमित कुमार चौधरी, स्वेता कुमारी आदि थे।


https://ift.tt/hQFXv7B

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *