DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राज्य स्तरीय टीम का दो दिवसीय दौड़ा शुरू लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर की गई मार्किंग

सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी लक्ष्य प्रमाणीकरण योजना के तहत चयनित सदर अस्पताल का निरीक्षण स्तरीय टीम ने शुक्रवार को किया। टीम में डीसीक्यूए डॉ. आलोक कुमार व पिरामल के स्टेट कंसल्टेंट मुकेश कुमार सिंह शामिल है। इस दौरान टीम प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर का जायजा ली। राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने एक-एक बिंदुओं पर जांच की। अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे व डीएस डॉ. एसएन सत्यार्थी से भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। टीम शनिवार को भी सदर अस्पताल की जांच करेगी। सबसे पहले टीम ने प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन व अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि योजना के तहत चयनित अस्पताल का तीन स्तर पर रैंकिंग किया जाता है। सदर अस्पताल का पहले जिला एवं फिर राज्य स्तरीय टीम जांच करती है। इसके बाद केंद्र स्तरीय टीम जांच कर चेक लिस्ट के अनुसार मूल्यांकन करती है। राज्य स्तरीय टीम सदर अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग कर रही है। जिसमें कुल आठ तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारित संरचना के साथ अस्पताल में साफ-सफाई का स्तर, स्टॉफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरूरी संसाधनों की उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर की भी मैपिंग की जा रही है। बताया जाता है कि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को प्रोत्साहन धनराशि और प्रमाणपत्र देने का प्रावधान है। सदर अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भारत सरकार ने लक्ष्य योजना शुरू की है। इसके तहत लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में प्रसूता को आधुनिक सुविधाएं दी जाती है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। लक्ष्य टीम के निरीक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है। इससे अस्पताल के लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में आधुनिक उपकरणों की सुविधाओं के साथ प्रसव से जुड़ी नई तकनीकी का प्रयोग किया जा सके। जच्चा और बच्चा का पूरा ध्यान रखा जा सके। राज्य स्तरीय टीम के दौड़ा को लेकर सदर अस्पताल में विशेष रूप से साफ-सफाई की गई है। ओटी व लेबर रूम में जरूरत के सभी सामान को उपलब्ध करा दिया गया है। लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को सुसज्जित कर दिया गया है। प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर किया सुसज्जित तीन स्तर पर होती है रैंकिंग प्रसूति कक्ष और मैटरनिटी ऑपरेशन थियेटर में गुणवत्ता सुधार का मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के माध्यम से किया जाता है। उसके बाद ही एनक्यूएएस पर 70% अंक प्राप्त करने वाली प्रत्येक सुविधा को लक्ष्य प्रमाणित सुविधा के रूप में प्रमाणित किया जाता है। इसके अलावा एनक्यूएएस स्कोर के अनुसार लक्ष्य प्रमाणित सुविधाओं की ब्रांडिंग की जाती है। 70 से 80 तक स्कोर पाने वाले अस्पताल को सिल्वर की श्रेणी में रखा जाता है। जबकि 81 से 90 तक स्कोर पाने वाले अस्पताल को गोल्ड की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं 91 से 100 तक स्कोर पाने वाले अस्पताल को प्लेटिनम की श्रेणी में रखा जाता। इन सभी श्रेणियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि दी जाती है। अस्पताल के इन मानकों पर तय किए जाते हैं पुरस्कार {अस्पताल की आधारभूत संरचना {साफ-सफाई एवं स्वच्छता, जैविक कचरा निस्तारण, संक्रमण रोकथाम {अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली {स्वच्छता एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देना आदि शामिल है


https://ift.tt/VbDzfCQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *