बिहार का पहला ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पटना में खुलेगा। यह मुंबई और दिल्ली की तर्ज पर होगा। यहां सिपाही से लेकर अफसरों तक को यातायात संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में सोमवार को इसकी घोषणा की। इसके पहले उन्होंने डीजीपी, एडीजी ट्रैफिक सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि यातायात प्रबंधन में दक्षता लाने के लिए ट्रेनिंग जरूरी है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस बल बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत और नगर निकाय में एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। गृह मंत्री ने अधिकारियों को राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए कई निर्देश दिए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई और अवैध पार्किंग हटाने के लिए प्राइवेट क्रेन लगाने के निर्देश दिए गए। गृह मंत्री ने पटना जंक्शन के बाहर ट्रैफिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने का भी आदेश दिया। स्कूल-कॉलेज, पंचायत और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया। एक सप्ताह से 6 माह की होगी ट्रेनिंग ट्रेनिंग एक सप्ताह से छह माह तक की होगी। इसके लिए बिहार के ट्रैफिक एक्सपर्ट के साथ ही बाहर से फैकल्टी बुलाए जाएंगे। इस संस्थान में बेसिक कोर्स, रिफ्रेशर कोर्स और स्पेशल कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। जवानों और अफसरों को वीआईपी के कारकेड के रिहर्सल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। त्योहार, मेला और रैली के दौरान राजधानी में किसी बड़े आयोजन स्थल पर ट्रैफिक को कैसे नियंत्रित करना है, इसके बारे में बताया जाएगा। दुर्घटना पर घायल को कैसे अस्पताल पहुंचाया जाए, इस बारे में भी बताया जाएगा। प्रमुख मार्गों का ट्रैफिक मॉड्यूल बनेगा : इस संस्थान में राजधानी समेत पूरे बिहार के प्रमुख मार्गों का ट्रैफिक मॉड्यूल बनेगा। मसलन, पटना जंक्शन से दानापुर तक जाने में कहां-कहां गोलंबर है। कहां-कहां पर मोड़ है। जवानों को इंडोर और आउट डोर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रस्ताव तैयार
ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए प्रस्ताव तैयार है। पटना या उसके आसपास के इलाके में यह इंस्टीट्यूट बनेगा। जमीन की खोज हो रही है। यहां जवानों से लेकर अफसरों तक को ट्रेनिंग दी जाएगी।
https://ift.tt/8izvUcN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply