शेखपुरा के छात्र शिवम कुमार ने राज्यस्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल सीरीज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 7 गोल दागे, जिसकी बदौलत शेखपुरा की टीम ने प्रबल दावेदार पटना को मैच ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया। यह प्रतियोगिता रविवार को बिहार राज्य और पटना जिला हैंडबॉल संघ के देखरेख में मनेर के शेरपुर में आयोजित की गई थी। फाइनल मैच में शेखपुरा और पटना की टीमों ने 16-16 गोल किए, जिसके परिणामस्वरूप दोनों जिलों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। सीरीज प्रतियोगिताएं खेली गई थीं जिला हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले नालंदा, नवादा, मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय में भी सीरीज प्रतियोगिताएं खेली गई थीं। स्कूल में सम्मानित किया गया पटना से लौटने के बाद, प्लस टू विद्यालय गगौर के छात्र शिवम कुमार को बुधवार को उनके स्कूल में सम्मानित किया गया। खेल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और स्कूल प्रभारी परितोष कुमार प्रभाकर ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आचार्य गोपाल जी ने यह भी बताया कि यही टीम अंडर-14 वर्ग में मुंगेर प्रमंडल की ओर से खेलते हुए स्कूल राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी। टीम में अनंगपाल जी (कप्तान), अभिषेक कुमार, अभिनव कुमार, कन्हैया कुमार, शिवम कुमार, ऋषभ कुमार, उज्जवल कुमार, ऋषि राज, पीयूष कुमार, केशव कुमार और अमन सिंह शामिल थे।
https://ift.tt/4BsNLnp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply