भोजपुर जिले के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार देर शाम जगदीशपुर पहुंचे। वे नगर के वार्ड संख्या-18 पठान टोली मुहल्ले स्थित बड़ा बंगला निवासी हाजी अशद वारिस खान के घर आयोजित वलीमा (बहुभोज) कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने अशद वारिस खान के पुत्र गुलाम वारिस खान उर्फ फहद खान को उनके नए वैवाहिक जीवन की बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान भी मौजूद रहे। राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। यातायात व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां उनके पहुंचने से पहले ही पूरी कर ली गई थीं। नगर पंचायत ने आगमन स्थल और रास्तों की साफ-सफाई कर ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया था। एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा राज्यपाल के आगमन को लेकर शुक्रवार सुबह से ही मुस्तैद दिखे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। आरा-मोहनियां फोरलेन, नयका टोला मोड़, सियरुआं मोड़, ब्लॉक मोड़ सहित अन्य जगहों पर शाम से ही पुलिस जवान और अधिकारी विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। राज्यपाल करीब दो घंटे तक जगदीशपुर में रुके। इस दौरान उन्होंने अशद वारिस खान के अन्य परिजनों और सगे-संबंधियों से भी परिचय प्राप्त किया। लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
https://ift.tt/MvaBLXk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply