इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मामले की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम की जमानत याचिका शिलॉन्ग कोर्ट में दायर किए जाने की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी सोनम के भाई गोविंद ने दी है। जमानत याचिका में सोनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि वह शादी से खुश थी। उसने राज कुशवाह के साथ अपने संबंधों को भाई-बहन जैसा बताया है। सोनम के भाई गोविंद के मुताबिक, उन्हें जमानत याचिका दायर होने की सूचना तो मिली है, लेकिन याचिका की शर्तों और कोर्ट की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी नहीं है। उन्होंने वहां के वकील से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। सोनम समेत चार आरोपी जेल में बंद
इधर, मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि सोनम की जमानत याचिका के पीछे उसके परिवार के लोग मदद कर रहे हैं। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम सहित चार आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। मामले में कुछ गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जबकि अन्य के बयान अभी होना बाकी हैं। जमानत याचिका को लेकर राजा के परिवार में आक्रोश
नवंबर में राजा के भाई विपिन रघुवंशी दो बार शिलांग कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज करा चुके हैं। ऐसे समय में सोनम की जमानत याचिका लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद राजा के परिवार में गहरा रोष है। परिवार का कहना है कि जब तक पूरे तथ्य सामने न आ जाएं, तब तक जमानत का प्रयास न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। सहेलियां हुई थी काेर्ट में पेश ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की दो सहेलियां सात दिन पहले अदालत में पेश हुई थीं। गुरुवार को शिलॉन्ग कोर्ट में चली सुनवाई में दोनों युवतियां इंदौर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं। दीपांशी और प्रियांशी की पेशी के लिए सरकारी वकील ने कोर्ट से मांग की थी। उन्हें इसका नोटिस 27 नवंबर 2025 को मिला था। यह सरकारी वकील का दूसरा नोटिस था। पहले नोटिस पर दोनों शिलॉन्ग में उपस्थित नहीं हुई थीं। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… सोनम-राज ने हवस के लिए राजा को मारा डाला; भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- मर्डर का यही मोटिव इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने कहा- जहां तक मुझे लग रहा है कि राज और सोनम ने अपनी हवस के लिए राजा की हत्या की। आमतौर पर लोग प्यार में कुर्बानी देते हैं, लेकिन इन्होंने हवस के लिए उसे मार दिया। पढे़ं पूरी खबर…
https://ift.tt/XbiUWvx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply