ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की दो सहेलियां अदालत में पेश हुईं। गुरुवार को शिलॉन्ग कोर्ट में चली सुनवाई में दोनों युवतियां इंदौर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं। इस दौरान उनके वकीलों की टीम भी मौजूद रही। युवतियों के नाम दीपांशी और प्रियांशी हैं। वे सोनम के भाई गोविंद की फैक्ट्री में कम्प्यूटर का काम करती हैं। दोनों ई-सेवा के माध्यम से सुनवाई में जुड़ीं। कोर्ट ने दीपांशी का बयान दर्ज कर लिया है। प्रियांशी का बयान अगली सुनवाई में लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट ने सबसे पहले दीपांशी से सोनम की पहचान कराई। फिर सोनम के व्यवहार को लेकर सवाल किए गए। कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या वह राजा रघुवंशी को जानती थी? गवाही देने के बाद सोनम की सहेलियां मीडिया से बात किए बिना कोर्ट से निकल गईं। शिलॉन्ग में खाई में मिला था राजा का शव
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम के साथ शादी हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों सोहरा की यात्रा पर निकले थे। उन्होंने एक एक्टिवा भी किराए पर ली थी। 24 जून को राजा-सोनम से परिवार का संपर्क टूट गया था। 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू की गई। 29 मई को तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी थी। इसके बाद 30 मई को दोबारा सर्चिंग शुरू की गई। 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली
इसके बाद पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई। 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी। इसके बाद परत-दर-परत मामले में कई खुलासे हुए। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन की जमानत हो चुकी है। 6 सितंबर को कोर्ट में पेश की थी चार्जशीट
मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस की एसआईटी ने 6 सितंबर को शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट पेश की। इसमें सोनम समेत 8 लोगों के नाम है। चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढे़ं… सोनम-राज ने हवस के लिए राजा को मारा डाला; भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- मर्डर का यही मोटिव इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने कहा- जहां तक मुझे लग रहा है कि राज और सोनम ने अपनी हवस के लिए राजा की हत्या की। आमतौर पर लोग प्यार में कुर्बानी देते हैं, लेकिन इन्होंने हवस के लिए उसे मार दिया। पढे़ं पूरी खबर…
https://ift.tt/CJswKud
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply