टेटिया बंबर| राजारानी तालाब के पास शनिवार को छठ घाट की सफाई के दौरान बनगामा पंचायत के राजा रानी तालाब निवासी हरि बिंद के 35 वर्षीय पुत्र गोरेलाल बिंद की डूबने से मौत हो गई। गोरेलाल अपने साथियों के साथ छठ घाट की सफाई और मरम्मत का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना पुलिस, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार और मुखिया निरंजन निषाद मौके पर पहुंचे। राजस्व पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी। गोरेलाल पत्नी रिंकी देवी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी रिंकी देवी बेसुध है। गोरेलाल को तैरना आता तो था, लेकिन वह गहरे पानी में दूसरे के पीछे चला गया और थकने के कारण किनारे नहीं पहुंच सका।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply