वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने राज्य स्तरीय आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बिहार के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें किसानों की विभिन्न मांगें शामिल थीं। धरना सभा की अध्यक्षता राम बहादुर सिंह ने की। इसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार और भाकपा माले के जिला सचिव जोगेंद्र राय भी उपस्थित थे। सरकार के दावों पर सवाल, किसानों ने उठाई समस्याएं सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चार कृषि रोडमैप जारी होने के बावजूद किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिलता और न ही समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो पाता है। किसानों को अपनी फसलें बिना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के औने-पौने दामों पर व्यापारियों को बेचनी पड़ती हैं। मोंथा तूफान से नष्ट फसलों के लिए मुआवजा की मांग ज्ञापन के माध्यम से रखी गई प्रमुख मांगों में मोंथा तूफान से संपूर्ण बिहार में हुए धान व सब्जियों की फसल की भारी तबाही का मुआवजा तुरंत देना शामिल है। इसमें वैशाली जिले को कृषि इनपुट अनुदान योजना में शामिल कर तत्काल भुगतान की मांग की गई। 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के साथ धान खरीद करने की मांग इसके अतिरिक्त, सरकारी स्तर पर पैक्स एवं अन्य सहकारी संस्थाओं द्वारा एमएसपी सहित 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के साथ धान खरीद की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग भी की गई। किसानों ने रबी फसल की बुवाई के लिए खाद और बीज सरकारी दाम पर तुरंत उपलब्ध कराने और खाद-बीज में जारी कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की। सरकारी नलकूपों को तत्काल चालू करने, कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने जैसी मांगे शामिल सभी सरकारी नलकूपों को तत्काल चालू कर किसानों को कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने, पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में किसानों की बहुफसली जमीनों के अधिग्रहण पर रोक लगाने, नीलगाय एवं आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ‘बुलडोजर राज्य’ पर रोक लगाने जैसी विभिन्न मांगें भी ज्ञापन में शामिल थीं। धरना सभा को महताब राय, महेश राय, उर्मिला देवी, नागेश्वर पासवान, कामेश्वर पासवान, प्रेम माझी, रामचंद्र सहनी, नारायण पासवान, विनोद राम, रामेश्वर राय, सुरेश बैठा, कृष्णा देवी, मिंटू कुमार सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में दर्जनों किसानों ने भाग लिया।
https://ift.tt/kVqhY3P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply