कैमूर में राजस्व महा अभियान को गति देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। मुख्यालय ने सभी विशेष भूमि सर्वेक्षण कर्मियों को तत्काल अपने-अपने शिविर कार्यालयों में योगदान देने का लिखित आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विशेष आवश्यकता होने पर संबंधित अंचलाधिकारी या बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर कर्मियों की सेवाएं ले सकते हैं, ताकि अभियान का कार्य बाधित न हो। कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण कार्य में आ रही बाधा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत कैमूर के 11 अंचलों में भू-सर्वेक्षण कार्य माइक्रो प्लान के अनुसार समयबद्ध तरीके से जारी है। यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और निदेशालय स्तर पर इसकी प्रगति की निरंतर समीक्षा की जा रही है। कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण कार्य में आ रही बाधाओं को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। आमजन की भूमि संबंधी समस्याओं का होगा शीघ्र समाधान बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शिविर कार्यालयों में सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की उपस्थिति से कार्य में तेजी आएगी। इससे निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा हो सकेगा और सर्वेक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इस पहल से जिले में चल रहा राजस्व महा अभियान मजबूत होगा, जिससे आमजन को भूमि संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिल सकेगा।
https://ift.tt/XcpR592
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply