राजस्थान में पिटे किसान, खाद की लाइन में लगे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज; महिलाओं को भी पीटा
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में डीएपी खाद का टोकन लेने के लिए लाइनों में खड़े किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. करवा चौथ होने बवजूद भी दिन बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं भी डीएपी खाद के टोकन लेने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े थे. लेकिन टोकन वितरण शुरू होने से पहले ही भीड़ को नियंत्रित करने के नाम पर पुलिस ने उन पर लाठियां भांज दी.
मामला जिले के भादरा का है. यहां किसानों को खाद वितरण किया जाना था. इसके लिए भारी संख्या में किसान दुकान पर पहुंचे थे. करवा चौथ होने बवजूद महिलाएं भी लाइन में लगी हुई थी. ताकि समय पर खाद मिल सके. मामले में किसानों का कहना है कि टोकन वितरण की में अव्यवस्था थी.
कई घंटे तक इंतजार के बाद भी जब किसानों को टोकन नहीं मिले. इससे उन लगों के बीच नाराजगी बढ़ने लगी. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किशानों पर लाठी भांज दिया. इस कार्रवाई में कई किसानों को चोटें भी आईं और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
किसानों ने दी चेतावनी
किसानों का कहना है कि वे पहले से ही भारी बारिश के कारण परेशान हैं. अब वे डीएपी के लिए लाइनों में धक्के खा रहे हैं. उन पर लाठियां भी बरसाई जा रही हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों पर लाठियां बरसाने से किसानों में आक्रोश है.
किसानों का कहना है कि डीएपी खाद के लिए हर बार किसानों को इसी तरह परेशान होना पड़ता है. मामले में किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि खाद वितरण की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे. फिलहाल प्रशासन ने मामले में जांच की बात कही है.
विपक्ष ने सरकार पर शाधा निशाना
इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस खाद के लिए लाइन में खड़े किसानों को अपराधियों की तरह लाठियों से पीट रही है. पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले राजस्थान में किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण की बात की थी और यहां किसानों पर लाठियां भांजी जा रही हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JawuOkD
Leave a Reply