राजस्थान में घना कोहरा परेशानी का कारण बन रहा है। मंगलवार सुबह सीकर के फतेहपुर में कोहरे के कारण स्कूल बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई। आज सुबह प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा रहा। इनमें पाकिस्तान बॉर्डर से लगते जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। इस बीच जैसलमेर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर भी रेड जोन में पहुंच गया। यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी घने कोहरे के साथ शीतलहर की भी आशंका जताई है। वहीं, सोमवार को भी घने कोहरे के कारण जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर समेत कुछ शहरों में तापमान 2 से लेकर 8 डिग्री तक गिर गया। स्कूल बस से भिड़ी एंबुलेंस सीकर के फतेहपुर में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण स्कूल बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। हादसा ठेढी–सांझसर गांव के बीच सड़क पर सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। टक्कर में एंबुलेंस ड्राइवर रामू माली (25) निवासी वामनपुरा, करसाई (करौली) की मौत हो गई। मंगलवार सुबह भी बॉर्डर वाले जिलों में कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। बीकानेर शहर में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। वहीं, जैसलमेर में भी विजिबिलिटी 20 मीटर के करीब रही। हालांकि, टूरिस्ट को जैसलमेर की सर्दी काफी पसंद आ रही है। भिवाड़ी सहित कई शहरों में गंभीर स्थिति नवंबर से भिवाड़ी की हवा जहरीली हो गई है। सर्दी बढ़ने के साथ यहां हर दिन एयर क्वालिटी खराब होती जा रही है। मंगलवार सुबह 5 बजे यहां का एक्यूआई लेवल 356 रिकॉर्ड हुआ। वहीं, जैसलमेर का एक्यूआई लेवल भी 350 के करीब रहा। जो दिल्ली के कई प्रदूषित इलाकों जैसा है। इस लेवल को प्रदूषण विभाग बहुत ही खतरनाक स्तर का मानता है। भिवाड़ी के अलावा जयपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी हवा सुबह काफी प्रदूषित रही। इन शहरों का एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर रहा। राजस्थान के प्रमुख शहरों में खराब हो रही हवा से लोगों को सांस लेने तक में परेशानी हो रही है। दिन में बढ़ी सर्दी पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं के अलावा जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा समेत कई शहरों में कोहरा रहा। कोहरे के कारण गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कुछ शहरों में विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही। कोहरे का असर दोपहर तक रहा, जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। सोमवार को सबसे ठंडा दिन करौली में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
https://ift.tt/0nusdgX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply