राजद विधायक पर फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने रास्ता रोककर मांगा 5 साल का हिसाब, भागते हुए युवक MLA की गाड़ी से गिरा

राजद विधायक पर फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने रास्ता रोककर मांगा 5 साल का हिसाब, भागते हुए युवक MLA की गाड़ी से गिरा

बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी सीटिंग विधायक अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसी तरह रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक फतेह बहादुर भी शनिवार को जनसंपर्क करने के लिए अपने समर्थकों के साथ निकले. इस दौरान विधायक को एक गांव में ग्रामीणों ने घेर लिया. बातचीत के दौरान विधायक समर्थकों और ग्रामीणों में तकरार बढ़ गई जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई.

विधायक का काफिला ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए गाड़ियों में बैठकर वहां से भागने लगा. तभी गाड़ी में सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया. जिसे बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने क्षेत्र के विधायक से बहुत नाराज थे. ग्रामीणों का का कहना है कि बातचीत के दौरान विधायक के समर्थकों ने गाली गलौच की शुरुआत की थी. इसके बाद ग्रामीणों ने भी जवाब दिया.

विधायक समर्थक बोले- ग्रामीणों ने की मारपीट

बिहार के रोहतास के डेहरी विधानसभा में राजद विधायक फतेह बहादुर शनिवार को को जनसंपर्क अभियान के तहत चिलबिला गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने घेर लिया।.इस दौरान ग्रामीणों ने और राजद समर्थकों के बीच जमकर गालीगलौच और धक्का मुक्की हुई. वहीं राजद समर्थकों का कहना है कि जदयू के लोगो ने उनका रास्ता रोककर गाड़ी के अंदर बैठे लोगों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 5 साल से विधायक ने कोई काम नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक कई बार हिन्दू देवी देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर चुके है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीला कुर्ता पहना युवक बार-बार गाड़ी के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है. अचानक हुए हमला के बाद जब विधायक का काफिला भाग रहा है तो वही शख्स गाड़ी से गिरता नजर आ रहा है. गाड़ी से गिरने के बाद युवक घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं। वायरल वीडियो में कुछ लोग जदयू जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ij8UyhH