राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर शुक्रवार को एक रेल हादसा टल गया। अवैध मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर धान से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली दानापुर-तिलैया ईएमयू ट्रेन से टकरा गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजगीर रेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर गांव के निकट यह घटना घटी। बख्तियारपुर से तिलैया की ओर जा रही दानापुर-तिलैया ईएमयू ट्रेन अचानक धान से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पटरी के किनारे पलट गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। जीआरपी ने मौके का लिया जायजा घटना की सूचना मिलते ही राजगीर जीआरपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर के इंजन को कब्जे में लेकर थाने ले गया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बावजूद रेल परिचालन प्रभावित नहीं हुआ और ट्रेनें समय पर चलती रहीं। अवैध क्रॉसिंग की समस्या राजगीर जीआरपी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग बनाई गई थी। किसान इस अनधिकृत क्रॉसिंग का उपयोग कर धान को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर के इंजन नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/R75Uysu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply