सहरसा के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को उसके जर्जर भवन से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कार्रवाई दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा समस्या को प्रमुखता से उठाने के बाद हुई। अब विद्यालय की कक्षाएं जिला गर्ल्स हाई स्कूल के उत्तरी हिस्से में संचालित हो रही हैं, जिसकी शुरुआत मंगलवार से हुई। दैनिक भास्कर की खबर के तुरंत बाद, कोसी प्रमंडल के कमिश्नर ने स्वयं विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग को तत्काल स्कूल को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। कमरों की छतों से छड़ें बाहर दिखने लगी थीं स्कूल की प्रिंसिपल बेबी कुमारी ने बताया कि पुराने भवन की हालत बेहद खराब थी। कई कमरों की छतों से छड़ें बाहर दिखने लगी थीं, दीवारों में गहरी दरारें थीं और कक्षाएं छात्रों के बैठने लायक नहीं थीं। उन्होंने इस गंभीर स्थिति के बारे में कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। साल 1980 से इस भवन में संचालित हो रहा था स्कूल राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में लगभग 450 छात्राएं कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई करती हैं। सातवीं कक्षा की छात्राओं मेहरा और जनवी ने बताया कि पुराने भवन में कक्षाएं इतनी खराब थीं कि वहां बैठना भी असुरक्षित लगता था। यह विद्यालय साल 1980 से इस भवन में संचालित हो रहा था, जो अब लगभग 45 साल पुराना हो चुका था। छात्राओं में खुशी का माहौल नए स्थान पर शिफ्ट होने से छात्राओं में खुशी का माहौल है। अब वे साफ-सुथरे और मजबूत कमरों में निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सकेंगी। प्राचार्य बेबी कुमारी ने कोसी प्रमंडल के कमिश्नर, शिक्षा विभाग और दैनिक भास्कर डिजिटल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समय पर हुई इस कार्रवाई से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
https://ift.tt/bBcg9mR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply