जहानाबाद जिले के गोनबा पंचायत स्थित रसीदपुर बलवा गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। आधुनिकता के इस दौर में भी गांव में आज तक कोई चारपहिया वाहन नहीं पहुंच सका है। गांव तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। ग्रामीण दशकों से एक जर्जर चचरी पुल के सहारे आवागमन करते हैं, जो अब और भी खराब स्थिति में है। ग्रामीण श्यामा देवी ने बताया हमारे गांव में आज तक चारपहिया वाहन नहीं आया। शादी-विवाह में भी बारात पैदल या मोटरसाइकिल से आती है। सबसे बड़ी समस्या तब होती है, जब कोई बीमार पड़ता है, तब हम मजबूरी में खटिया पर लादकर बाजार या अस्पताल तक ले जाते हैं। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। कच्चा रास्ता कीचड़ में बदल जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल, ग्रामीणों को बाजार और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में भारी कठिनाई होती है। ग्रामीण सुबोध कुमार संजय कुमार, विनोद कुमार और राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की है। हालांकि दशकों बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के समय उन्हें आश्वासन तो मिलते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वादे भुला दिए जाते हैं। रसीदपुर बलवा गांव के लोगों ने अब जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पक्की सड़क और पुल का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि गांव मुख्यधारा से जुड़ सके।
https://ift.tt/ep8QVs2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply