भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम और पता भी बताया। कहा, मैं बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का अजय कुमार यादव हूं। उसने RJD उम्मीदवार और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव व राम मंदिर का जिक्र करते हुए धमकाया। कहा- रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। चाहे मुझे फांसी हो जाए। मेरे पास पूरी कुंडली है। उसने गालियां भी दीं। फोन पर आरोपी अजय की सांसद रवि किशन से बात नहीं हो रही थी। फोन सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने उठाया था। सचिव ने बताया- मैंने कॉलर से कहा कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय पर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, तो वह और ज्यादा भड़क गया। उसने कहा- मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा। भगवान राम और मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की
सांसद के सचिव ने बताया- गुरुवार रात लगभग 11 बजे मेरे पास फोन आया। उस व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि आप सांसद कार्यालय से बात कर रहे हैं। उसे पर मैंने जवाब दिया कि हां मैं उनका निजी सचिव शिवम द्विवेदी बात कर रहा हूं। फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कही थी। आरोपी अजय यादव ने इस दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक बातें भी कहीं। उसने बताया कि सांसद रविकिशन के पूरे शेड्यूल की जानकारी मेरे पास है। उसको ये भी पता है कि सांसद यहां नहीं है। उसने बताया कि बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा। सांसद के परिवार और मां को भद्दी-भद्दी गालियां, जिसको सुनकर सभी समर्थकों में बहुत आक्रोश है। अब पढ़िए धमकी देने वाले ने फोन पर क्या कहा… कॉलर- मैं कह रहा हूं कि अभी रवि किशन कह रहा था, खेसारी लाल बोले कि राम मंदिर क्यों बन गया। मैं कह रहा हूं कि राम मंदिर गलत बना, वहां हॉस्पिटल होना था, कॉलेज होना था।
सचिव- कौन बोल रहे हो भाई। कॉलर- रिकॉर्ड कर लीजिए, सुबह रवि किशन को सुना दीजिएगा। तुम्हारा बाप बोल रहा हूं, उसको समझा देना। वहीं आकर मारूंगा।
सचिव- अरे क्या हो गया भाई साहब, क्यों गाली दे रहे हैं। कॉलर- वो … यादव समाज को गाली दे रहा है, कह रहा कि यादव समाज के सब…हैं। कार्यालय से बोल रहे हो न तुम उसके।
सचिव- हां मैं कार्यालय से बोल रहा हूं। उनका निजी सचिव हूं। शिवम द्विवेदी मेरा नाम है। कॉलर- हां शिवम तुम्हारी पूरी कुंडली मेरे पास है।
सचिव- अच्छा कहां, गोरखपुर में? आप गोरखपुर से हैं, आपका शुभ नाम क्या है। कॉलर: मैं आरा से बोल रहा हूं। मेरा नाम अजय कुमार यादव है।
सचिव- आरा में आपका गांव कहा है। कॉलर: सुबह तुम्हारे पास ही आ जाऊं।
सचिव- आ जाएंगे तो ठीक रहेगा, यादव जी। कॉलर: लेकिन रवि किशन को बुला लो, उसे गोली मार दूंगा तुरंत। चाहे मुझे फांसी हो जाए।
सचिव- अच्छा। कॉलर: हां, अभी तुम मुझे जानते नहीं हो। जवनियां गांव है मेरा।
सचिव- कौन गांव? कॉलर: जवनियां गांव, बिहार।
सचिव- आरा में जवनियां गांव है आपका। कॉलर: जवनियां में अभी ठहरा हुआ हूं।
सचिव- अच्छा। कॉलर: अभी तो बाहर गए हैं, चार दिन के बाद आने दो मैं पूछूंगा उससे। तुरंत गोली मारूंगा।
सचिव- यादव समाज के लिए तो उन्होंने नहीं बोला। कॉलर: बोला है, मेरे पास वीडियो, मगर दिखाऊंगा नहीं। उनको तुरंत…।
सचिव- उन्होंने यादव समाज को नहीं बोला। शिकायत दर्ज, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
धमकी मिलने के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और PRO पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फोन कॉल के नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, जिससे आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- आज थाना रामगढ़ ताल में सांसद रवि किशन को उनके निजी सचिव के फोन पर बिहार से जान से मारने की धमकी मिली है। बिहार चुनाव के दौरान दिए गए बयानों के आधार पर धमकी दी गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। अब पढ़िए रवि किशन Vs खेसारी लाल यादव विवाद… 27 अक्टूबर को खेसारी ने ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था- किसी भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है , मंदिर में भगवान नहीं होते हैं। हमारे दिल में होते हैं, उत्पन्न होते हैं, तभी हम मंदिर जाते हैं। मेरा विषय वो है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए। मंदिर बनना चाहिए लेकिन लोगों का ख्याल भी रखिए। 1.भूखे पेट भजन होता है क्या? आप यह बताइए कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दें तो भूखे पेट भजन होता है क्या। और रवि भैया की बात के लिए आप बिल्कुल कुछ मत कहिए वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है वह तो मरने के लिए बनाते हैं। 2. रवि भइया को मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा
खेसारी यादव ने कहा- गोरखपुर में रवि भइया कहते हैं कि यहां मरने पर स्वर्ग में जाओगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अपनी जनता का जीते जी ख्याल रखिए, मरने के बाद क्या होगा पता नहीं। मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यारा होता है। वह आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे, आपके जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। कुछ भी बोल सकते हैं वह महादेव है। बिहार को केंद्र सरकार बस और ट्रेन का तोहफा देती है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में फैक्ट्री लगती हैं। मैं रवि भइया से कहूंगा कि वो मोदी जी से ये बात जरूर पूछेंगे। रविकिशन का खेसारी को जवाब- मेरे शब्दबाण से नहीं बचेंगे ‘जहां सनातन विरोध की बात आएगी, प्रभु श्रीराम का मंदिर क्यों बना ये सवाल उठेगा, तो मेरा सगा भाई ही क्यों न हो। मेरे शब्द बाण से बच नहीं पाएगा। आप चुनाव जीतिए, आसमान में जाकर चफना जाइए। लेकिन भगवान राम, सनातन का अपमान…भइया हो, माई हो, मत करा। बहुत चोट लगेला।’ यह कहते हुए गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन ने खेसारी लाल यादव के बयान पर पलटवार किया। खेसारी ने कहा था- राम मंदिर तो जरूरी है, लेकिन उससे जरूरी है देश में स्कूल, हॉस्पिटल और बाकी जरूरी व्यवस्थाएं। खेसारी बिहार की छपरा से RJD के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… रवि किशन के पास Y+ श्रेणी की सुरक्षा
सासंद रवि किशन के पास इस समय केंद्र और राज्य की Y+ श्रेणी की सुरक्षा है। यह सुरक्षा उनके पास 1 अक्टूबर 2020 से है। इसकी जानकारी रविकिशन ने खुद ही दी थी। X पर लिखा था- सीएम योगी ने मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं , मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी। ———– यह खबर भी पढ़िए:- गोंडा में SDM बोलीं- धमकियों से डरने वाली नहीं:मेरे ट्रांसफर तक वकील काम नहीं करना चाहते, ये उनकी मर्जी “तहसील को अड्डा बना रखा है। यह तमाशा आगे नहीं चलेगा। आए दिन अफसरों पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया जाता है। यह नाटक अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” यह बातें गोंडा की कर्नलगंज की SDM नेहा मिश्रा ने गुरुवार को वकीलों को जमकर हड़काते हुए कही थीं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/bTA6kRF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply