औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के चित्रसारी गांव में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। 20 वर्षीय दीपक कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। दीपक कुमार, जो अजय कुमार के पुत्र हैं, ने अपने घर में जानवर के लिए रखी चमोकन मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे तत्काल रफीगंज सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टर धनंजय कुमार शर्मा ने दीपक को प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, दीपक की शादी सात महीने पहले हुई थी।
https://ift.tt/EPOWuXv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply