गया के अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में शनिवार को महत्वाकांक्षी पंतीत वीयर सिंचाई योजना का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जहानाबाद के विधायक राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना अपने वर्तमान स्वरूप में अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रही है। अधिकारियों ने योजना की संरचना और कार्यप्रणाली के पुनः परीक्षण और वैज्ञानिक तरीके से पुनः डिजाइन करने का प्रस्ताव रखा, ताकि किसानों को वास्तविक लाभ मिल सके। इन जिलों को मिलेगा लाभ यह सिंचाई योजना अरवल, जहानाबाद और पटना जिले के किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के कंसुआ, सोहरैया, नेहालपुर, झुनाठी, लाखापुर, नोआंवा, कसवां, जामुक, लरसा, भवानीचक, सुरुंगापुर, मानदेव बिगहा पंचायत और कल्पा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। वहीं, पटना जिले के मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड के किसान भी इससे लाभान्वित होंगे। जल स्रोतों के संरक्षण पर जोर निरीक्षण के दौरान घागर नाला, बलदेइया नदी और धरहू नदी जैसे जल स्रोतों के प्रवाह और संरक्षण को योजना से जोड़ने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि इन जल स्रोतों को एकीकृत कर जल प्रवाह का प्रबंधन करने से क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि और सिंचाई क्षमता का विस्तार संभव है। मौजूद लोग इस अवसर पर मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन), गया, मुख्य अभियंता (केंद्रीय रूपांकन एवं गुण नियंत्रण), मुख्य यांत्रिक अभियंता, कुर्था और गोह के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा, समाजसेवी विजय मंडल, गोपाल शर्मा, सुनील यादव, धीरज कुमार, सुरेश यादव, पप्पू यादव, भूषण यादव, बम यादव, शंकर शर्मा, मनोज कुमार और संजय यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
https://ift.tt/W7R9ubH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply