जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। इसी क्रम में रतनी प्रखंड में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है और जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे जा रहे हैं। प्रखंड के धेजन मोड़, स्टेट बैंक शकूराबाद, नेहालपुर मोड़, गुलाबगंज बाजार, रतनी प्रखंड मुख्यालय के पास, धेजन गांव, सरैया बाजार मुरहरा और शकूराबाद थाना परिसर सहित कुल 9 स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को ठंड से राहत प्रदान करना है। प्रखंड प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे अपने पास उपलब्ध कंबल, बिस्तर अथवा अन्य ठंड से बचाव के साधनों का नियमित उपयोग करें। साथ ही, अत्यधिक ठंड के दिनों में जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्थलों पर की गई अलाव व्यवस्था का लाभ उठाने का भी अनुरोध किया गया है। ठंड के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी कुछ विशेष समस्याओं के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है। प्रशासन ने इस संबंध में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह जारी की है। उच्च रक्तचाप, हृदय रोग एवं मधुमेह के मरीजों को चिकित्सक की सलाह अनुसार आपातकालीन मेडिकल किट तैयार रखने की सलाह दी गई है। शीतदंश के लक्षणों, जैसे हाथ-पैर की उँगलियों, कानों या नाक पर सफेद या पीले दाग दिखने पर तुरंत ध्यान दें। ठंड में बढ़ने वाली धुंध एवं वायु प्रदूषण सांस के मरीजों के लिए घातक हो सकता है। हाइपोथर्मिया के लक्षणों में अत्यधिक ठिठुरन, सुस्ती, थकान, तुतलाना, याददाश्त कमजोर होना एवं असंबद्ध व्यवहार शामिल हैं। किसी भी आपात स्थिति में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए दूरभाष नंबर 0612-2294204 / 205, टॉल फ्री नंबर 1070 और मोबाइल नंबर 7070290170 उपलब्ध हैं।
https://ift.tt/bJ5rMH6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply