रतनी प्रखंड के श्री बिगहा मैदान में बुधवार को जीविका की ओर से एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों और पंचायतों से कुल 263 पशुपालकों और जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक पुष्प लता कुमारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों, सही देखभाल और समय पर इलाज की जरूरत के बारे में जानकारी देना था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की बीमारियां अक्सर अनदेखी रह जाती हैं, ऐसे में जागरूकता बेहद जरूरी है। शिविर में सभी पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरत के अनुसार दवाएं भी मुफ्त में दी गईं। उपचार और तकनीकी जानकारी देने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिसमें डॉ. मृत्युंजय कुमार, काजल कुमारी, नेहा कुमारी और प्रमिला कुमारी शामिल थीं। ग्रामीणों ने इस पहल को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें काफी मदद मिलती है और पशुओं को समय पर उचित इलाज मिल पाता है।
https://ift.tt/Fu630PV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply