बांका जिले के रजौन बीआरसी परिसर में प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय गैर-आवासीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का दूसरा बैच गुरुवार को शुरू हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। प्रखंड साधन शिक्षक और प्रधान शिक्षक कर रहे संचालन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद और प्राथमिक विद्यालय मकरौंधा के प्रधान शिक्षक श्याम सुंदर ठाकुर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह चरणबद्ध प्रशिक्षण 15 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी, 2026 तक चलेगा। 45 शिक्षकों का एक बैच तैयार प्रत्येक तीन दिवसीय मॉड्यूल में कुल 45 शिक्षकों का एक बैच तैयार कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक विद्यालय से नामित शिक्षक शामिल हैं। प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद ने बताया कि हाई स्कूल के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण 15 जनवरी से 17 जनवरी तक निर्धारित है। पहला बैच 15 से 17 दिसंबर तक इससे पहले, प्रशिक्षण का पहला बैच 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की निगरानी बीईओ चक्रपाणि कनिष्ठ और बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम द्वारा की जा रही है।
https://ift.tt/FYgVeJw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply