बांका जिले के रजौन थाना पुलिस ने मंगलवार शाम अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजावर चौक से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर उसके चालक सह मालिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान छोटी घुटिया गांव निवासी टुनटुन यादव उर्फ सोनू यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, टुनटुन यादव उर्फ सोनू यादव ही ट्रैक्टर का चालक और मालिक दोनों है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर बांका जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। पुलिस ने राजावर चौक पर ट्रैक्टर को रोका और कब्जे में लिया थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि राजावर चौक पर पुलिस बल द्वारा अवैध खनन और परिवहन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगा। पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर का पीछा किया और उसे रोक लिया। ट्रैक्टर पर सवार चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान ट्रैक्टर पर लगभग 120 घन फीट अवैध बालू लदा पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई और अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/Ktp8Vld
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply